मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) मध्य प्रदेश इकाई के मोहन पालीवाल द्वारा 8 वर्षों के अथक प्रयास से लिखी पुस्तक ‘बालासाहेब का एकलव्य’ का विमोचन गत दिनों मातोश्री पर शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे के कर कमलों द्वारा किया गया।
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख श्री बालासाहेब ठाकरे के साथ जो समय बिताया व राष्ट व महाराष्ट्र के सैकड़ों शिवसैनिकों के संघर्ष की कहानी को इस पुस्तक में दर्शाया गया है। यह पुस्तक डिजिटल पर भी उपलब्ध है।
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे द्वारा पालीवाल को 30 वर्ष पूर्व लिखे पत्र (हस्तलिखित पत्र) को शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे को दिया गया।
पुस्तक के विमोचन के अवसर पर किताब के लेखक मोहन पालीवाल, अशोक तिवारी, रवींद्र केवीसकर, एम.पी.पालीवाल, योगेश पालीवाल, सुनील शर्मा, लव पालीवाल, कुश पालीवाल, निकिता आलोक पालीवाल सहित सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित थे।