सामना संवाददाता/मुंबई
शिवसेना ने विरोधियों द्वारा लगाए गए आरोपों का उत्तर देने के लिए बीकेसी स्थित मैदान में महासभा का आयोजन किया था। सभा का मुख्य उद्देश्य विरोधियों को करार जवाब देना था। नगरविकास मंत्री व ठाणे जिला पालकमंत्री एकनाथ शिंदे भी सभा में हिस्सा लेने के लिए ठाणे से बीकेसी जा रहे थे लेकिन सड़क शिवसैनिकों की अपरंपार भीड़ से खचाखच भर गई थी। इसी वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया। ट्रैफिक जाम होते ही एकनाथ शिंदे अपनी कार से उतर बाइक से बीकेसी का सफर तय किया है। जनता सोशल मीडिया पर एकनाथ शिंदे के इस शिवसेना प्रेम की तारीफ कर रही है।