ओडिशा के क्योंझर के तेलकोई ब्लॉक में शनिवार को ८० साल की एक बुजुर्ग महिला को पेंशन लेने के लिए २ किलोमीटर तक रेंगकर जाना पड़ा। रायसुआन ग्राम पंचायत की पथुरी देहुरी बुढ़ापे और बीमारी की वजह से सही से चल नहीं पाती हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने निर्देश दिया था कि सीनियर सिटीजन और विकलांग लोगों को उनके घर पर पेंशन पहुंचाई जाए। इसके बाद भी उन्हें पेंशन लेने के लिए पंचायत के ऑफिस तक जाना पड़ा। महिला ने बताया कि इन पेंशन के पैसों से ही घर का खर्चा चलाया जाता है। बुजुर्ग महिला ने कहा कि पंचायत एक्सटेंशन ऑफिसर ने मुझे पेंशन लेने के लिए ऑफिस जाने के लिए कहा।
बता दें कि ८० साल की बुजुर्ग महिला ने कहा कि हम पेंशन का इंतजार कर रहे थे। जब कोई भी पेंशन बांटने के लिए घर पर नहीं आया तो मेरे पास पंचायत ऑफिस जाने तक पहुंचने के लिए दो किलोमीटर रेंगने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं था। रायसुआन के सरपंच बागन चंपिया ने कहा कि पथुरी के मामले को जानने के बाद में पीईओ और सप्लाई असिस्टेंट को अगले महीने से उसके घर पर भत्ता और राशन देने का निर्देश दिया है। तेलकोई बीडीओ गीता मुर्मू ने कहा कि हमने पीईओ को उन लोगों को भत्ता देने का निर्देश दिया है जो जीपी ऑफिस तक नहीं जा सकते हैं। बता दें कि ओडिशा में इससे पहले भी ऐसा ही एक केस आ चुका है। बीते साल एक बुजुर्ग महिला पेंशन लेने के लिए तपती धूप में बैंक तक टूटी कुर्सी के सहारे गई थी। इस मामले में खुद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि बैंकवालों को थोड़ी तो इंसानियत दिखानी चाहिए। ७० साल की बुजुर्ग महिला का बेटा दूसरे राज्य में मजदूरी करके अपना गुजारा करता है।