मुख्यपृष्ठनए समाचारचुनाव आयोग ने मानी गलती गर्मी से पहले हो जाने चाहिए थे...

चुनाव आयोग ने मानी गलती गर्मी से पहले हो जाने चाहिए थे चुनाव

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव के ७ चरणों का मतदान खत्म हो चुका है, वहीं आज यानी ४ जून को मतगणना होनी है। मतगणना के ठीक एक दिन पहले चुनाव आयोग ने प्रेस कॉप्रेंâस की। निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रेस कॉप्रâेंस कर ७ चरणों के मतदान को लेकर अहम जानकारी दी गई। साथ ही भीषण गर्मी में मतदान होने को लेकर भी चुनाव आयोग ने अपनी गलती मानी और कहा कि गर्मी से पहले लोकसभा चुनाव हो जाने चाहिए थे। बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ७ मई २०२४ को सैफई में वोटिंग के दौरान कहा था कि भाजपा वाले जान-बूझकर गर्मियों में वोट डलवाते हैं, जो गर्मी में वोटिंग हो रही है वो वोटिंग एक महीने पहले भी हो सकती थी। ऐसे में गर्मी के असर को लेकर भी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक बड़ा बयान दिया। राजीव कुमार ने कहा, ‘चुनाव हमें एक महीने पहले ही खत्म कर देना चाहिए था। इतनी गर्मी में नहीं करना चाहिए था। ये हमारी पहली लर्निंग है।’ चुनाव आयोग ने साथ ही मतदाताओं को धन्यवाद भी किया है। चुनाव आयोग ने इस दौरान ७ चरणों के मतदान में क्या क्या हुआ इसकी जानकारी दी।

१० हजार करोड़ रुपए जब्त

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ४ जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित करने के लिए अपनाई जाने वाली मतगणना प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा, `संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है। यह घड़ी की सटीकता के समान काम करती है।’ सीईसी ने बताया कि इस चुनाव के दौरान लगभग १०,००० करोड़ रुपए की जब्ती का रिकॉर्ड बनाया है। यह २०१९ में जब्त की गई राशि का लगभग ३ गुना है…स्थानीय टीमों को अपना काम करने के लिए सशक्त बनाया गया था।’

अन्य समाचार