मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा चुनाव से पहले बिजली हो रही गुल!..जनता परेशान, बेस्ट पर उठाए...

मनपा चुनाव से पहले बिजली हो रही गुल!..जनता परेशान, बेस्ट पर उठाए सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई

पिछले कुछ महीने से मुंबई में लगातार बिजली गुल की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। आए दिन मुंबई में कहीं न कहीं बिजली गुल हो रही है। कुछ दिन पहले वडाला, एंटॉप हिल और धारावी में बिजली गुल होने की शिकायत मिली थी। अब माटुंगा और माहिम में बिजली गुल होने की शिकायत मिली है। हालांकि, शिकायत के कई घंटे बाद बिजली वापस आ जाती है, लेकिन सप्ताह में यदि दो बार भी लंबे समय के लिए बिजली जाती है तो लोग प्रभावित हो जाते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, माहिम और माटुंगा समेत मुंबई के कई इलाकों में रविवार सुबह बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों को कुछ समय के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट उपक्रम के अनुसार, माहिम में सिटी लाइट सेक्शन से सुबह करीब १०:३६ बजे बिजली गुल होने की शिकायत मिली। निरीक्षण के बाद यह निर्धारित किया गया कि नूतन वैशाली सबस्टेशन को महापालवाड़ी सबस्टेशन से जोड़ने वाले ११,००० वोल्ट के केबल फीडर में ट्रिपिंग की घटना के कारण यह व्यवधान हुआ था।
अत्यधिक बिजली खपत का बहाना
अत्यधिक बिजली खपत के कारण ट्रिपिंग हुई, जिससे क्षेत्र के पांच सबस्टेशनों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और सुबह १२ बजे तक सभी प्रभावित सबस्टेशनों में बिजली बहाल कर दी गई। अधिकारियों ने निवासियों को आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे।

अन्य समाचार

आया वसंत