बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस हवा की तरह आती हैं और हवा की तरह ही गायब हो जाती हैं। कुछ का जलवा सालों-साल बरकरार रहता है, तो कई एकाध साल के भीतर ही गायब सी हो जाती हैं। स्वीडिश-ग्रीक एक्ट्रेस एली अवराम भी उन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में कब आर्इं और कब चली गर्इं किसी को पता ही नहीं चला। हालांकि, फिल्मों में उनका जादू न चला हो लेकिन इंस्टाग्राम पर वे अक्सर लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। एली `किस-किस को प्यार करूं’, `गणपत’, कोई जाने ना’, ‘प्रâॉड सैयां’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कई फिल्मों में काम करने के बाद भी एली को वो पॉपुलैरिटी नहीं मिली, जो सोशल मीडिया ने उन्हें दिलाई है। जी हां, एक्ट्रेस फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर दिखाई देती हैं और लाइमलाइट बटोरती नजर आती हैं। एली अवराम हर दिन सोशल मीडिया पर अपना ग्लैमरस अवतार दिखाती हुई नजर आती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस बी-टाउन पार्टीज से लेकर हर अवॉर्ड फंक्शन में भी अक्सर देखी जाती हैं। लेकिन बस फिल्मों में ही कमाल नहीं दिखा पातीं। बता दें कि एक्ट्रेस अब म्यूजिक वीडियोज और सोशल मीडिया से ही अपना मोल वसूलने में लगी हुई हैं। खैर, एक्ट्रेस भले ही फिल्मों में कमाल दिखाने में नाकामयाब साबित हुई हों, लेकिन सोशल मीडिया पर ब्रांड एंडोर्समेंट से खूब कमाई कर रही हैं।