मुख्यपृष्ठटॉप समाचारमोदी राज में देश में आपातकाल! ... ममता बनर्जी का तंज

मोदी राज में देश में आपातकाल! … ममता बनर्जी का तंज

– शेर की तरह लड़े उद्धव और गद्दारों को सिखाया सबक
– विधानसभा चुनाव में शिवसेना का करूंगी प्रचार
-‘मातोश्री’ निवास्थान पर उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

सामना संवाददाता / मुंबई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुंबई दौरे के दौरान ‘मातोश्री’ निवासस्थान पर जाकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उसके बाद पत्रकार परिषद में उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार तंज कसा। ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी सरकार के शासन में ही देश में सर्वाधिक आपातकाल चल रहा है।
ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने के बाद पत्रकार परिषद बुलाकर मीडिया से संवाद साधा। इस दौरान पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि ममता दीदी मुंबई आने के बाद हमसे मिलती रहती हैं। यह राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक मुलाकात थी। इससे पहले भी दीदी ‘मातोश्री’ पर आई थीं और आगे भी आती रहेंगी। इस बीच पत्रकारों ने ममता बनर्जी से सवाल किया कि देश में आपातकाल लागू हुआ और मोदी सरकार २५ जून को संविधान हत्या दिन के तौर पर मनाने जा रही है।
इसका जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसा करना उचित नहीं है। मोदी राज में ही देश में आपातकाल जैसा माहौल है। न्याय संहिता के नाम पर उन्होंने फौजदारी कानून में कई बदलाव किए हैं। विरोधी दल के सांसदों को निलंबित करके तीन बिल संसद में पारित कर लिए। वास्तव में नए कानून में क्या बदलाव किए गए हैं, यही समझ में नहीं आ रहा है, क्योंकि सरकार ने सांसदों से चर्चा ही नहीं की। ममता बनर्जी ने कहा कि हम आपातकाल का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन भाजपा को इस पर खुद ही विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान मोदी की तरह मनमानी तरीके से पैâसले नहीं लिए गए थे। उस समय चर्चा की जाती थी।

केद्र सरकार नहीं है स्थिर, खेला तो होगा ही!
ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र की सरकार स्थिर नहीं है। मोदी की सरकार अस्थिर है। पत्रकारों ने पूछा कि आप ऐसे कह सकते हैं कि केंद्र की सरकार स्थिर नहीं है। इस पर ममता बनर्जी ने सवाल पूछते हुए कहा कि आप ही बताइए कि मोदी सरकार वैसे स्थिर है। सरकार अस्थिर करने के लिए आप चंद्रबाबू नायडू अथवा नीतीश कुमार के संपर्क में हैं क्या, इस तरह का सवाल पत्रकारों ने पूछा। उस पर ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे किसी के बारे में, किसी के खिलाफ और किसी के पक्ष में कुछ नहीं बोलना है। इस बार खेल होगा, ऐसा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि खेला तो शुरू हो गया है और खेला चलता रहेगा।

शिवसेना का नाम और चिह्न चुरा लिया गया। इसके बावजूद उद्धव ठाकरे ने बहुत ही दमदार तरीके से भाजपा का मुकाबला किया। लोकसभा चुनाव में वे तानाशाही के खिलाफ शेर की तरह लड़े। महाविकास आघाड़ी और ‘इंडिया’ गठबंधन में एकजुटता बरकरार रहेगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मैं उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना का प्रचार करूंगी। अब खेल शुरू हो गया है और वह जारी रहेगा।
-ममता बनर्जी,
मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल

अन्य समाचार