पिछले कई दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन तो लाइमलाइट में थी ही, लेकिन अब उनकी भाभी भी गॉसिप के गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, सुष्मिता की भाभी चारु असोपा ने सोशल मीडिया पर रोते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सिंगल मदर होने का स्ट्रगल अपने पैंâस के साथ शेयर कर रही हैं। पोस्ट किए वीडियो में उन्होंने कहा है कि सिंगल मदर होने के कारण मैं घर नहीं खरीद पा रही हूं। कोई भी मुझे घर देने को तैयार नहीं है। उन्होंने इस वीडियो के नीचे बड़ा-सा वैâप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, `हमारे समाज में एक औरत चाहे कुछ भी कर ले और कितना भी कर ले, लेकिन वह लोगों की सोच कभी नहीं बदल सकती। आज फिर से मुझे १ सोसायटी में घर देने से मना किया गया, क्योंकि मैं एक सिंगल मदर हूं। सोचने वाली बात यह है कि मना करनेवाली खुद एक औरत ही थी।’