मुख्यपृष्ठसमाचारभिवंडी में रुद्राभिषेख का जोर,रामेश्वर मंदिर में रोज किया जा रहा आयोजन

भिवंडी में रुद्राभिषेख का जोर,रामेश्वर मंदिर में रोज किया जा रहा आयोजन

सामना संवाददाता / भिवंडी
भिवंडी में श्रवण माह को लेकर इन दिनों रुद्राभिषेख ने जोर पकड़ लिया है। जहां पर हर दिन कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। मशहूर रामेश्वर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महारुद्राभिषेख किया गया, जिसमें बड़े तादात में लोग मौजूद थे।
भिवंडी के कल्याण नाका के बगल में स्थित मशहूर रामेश्वर मंदिर में बिल्डर विजय मिश्रा द्वारा सपरिवार रुद्राभिषेख किया गया। रविवार को दोपहर में दो बजे से पांच बजे के बीच पंडित सुरेश तिवारी द्वारा बैदिक मंत्रोच्चार कर भगवान का विभिन्न व्यंजनों द्वारा रुद्राभिषेख कराया गया। तदोपरांत हवन के बाद आरती करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया।इससे एक दिन पहले सुधाकर तिवारी द्वारा पांच आचार्यों द्वारा रुद्राभिषेक कराया गया। इस दौरान बीच बीच में भजनों की प्रस्तुति से भक्त भावविभोर हो जा रहे थे। कार्यकम के समाप्ति के रवि तिवारी एंड कंपनी द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद बड़े तादात में लोगों ने महप्रसाद का लाभ उठाया, जबकि रामेश्वर मंदिर में इससे पहले शिवचंद केसरवारी द्वारा रुद्राभिषेक किए के उपरांत सुंदरकांड,भजन व महाप्रसाद का आयोजन किया गया था।, जबकि रामेश्वर मंदिर में इससे पहले राकेश केसरवानी व रामबाबू केसरवानी द्वारा सपरिवार अभिषेक किया गया था, जबकि रामेश्वर मंदिर में हर दिन सावन के महीने में भगवान शिव का अभिषेख व पूजन करने वाले भक्तों का तांता लगा हुआ है।

अन्य समाचार