गोविंद पाल / नई मुंबई
सायन-पनवेल राजमार्ग पर नई मुंबई क्षेत्र में बने पुलों पर भारी बरसात के कारण काफी ज्यादा गड्ढे हो गए हैं, जिसके चलते सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं और वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। बेलापुर से खारघर की तरफ जानेवाले पुल की सड़क काफी ज्यादा जर्जर हो गई है। वाहन चालकों को गड्ढे से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन विभाग ने ट्रैफिक जाम से बचने के लिए हल्के वाहनवालों को पाम बीच रोड का उपयोग करने की अपील की है, जबकि भारी बारिश के दौरान गड्ढे भरने का काम भी शुरू हो गया है। इस भारी बारिश के कारण गड्ढे भरने में दिक्कतें आ रही हैं।
ट्रैफिक पुलिस के २५ कर्मचारी सड़क से ट्रैफिक जाम कम करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। ट्रैफिक विभाग के डीसीपी तिरुपति काकड़े भी भारी बारिश के दौरान सड़क से ट्रैफिक जाम हटाते नजर आए। नई मुंबई में सड़कों पर बने गड्ढे ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी सड़कों के गड्ढों को नजरअंदाज कर रही है, बारिश से पहले सड़क पर गड्ढे भरने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की है, लेकिन बारिश के दौरान पीडब्ल्यूडी गड्ढों को भरने का काम कर रही है।