मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भिउरा हसनगंज के पास स्थित धूस पर शुक्रवार की रात करीब दो बजे पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से छह गोवंशीय पशु मुक्त कराए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की देर रात कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भिउरा हसनगंज स्थित धूस पर पशु तस्करों के मौजूद होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस से खुद को घिरा देख तस्करों ने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में दो पशु तस्करों के पैर में गोली लगी, जिससे वे दोनों घायल हो गए।
अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह ने पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस इनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई में जुटी है। इन पशु तस्करों में सदरे आलम वीर अब्दुल हमीद नगर (खिरिया टोला) पडरौना का निवासी है, जबकि दूसरा विक्की कुमार कसया थाना क्षेत्र के गोपालगढ़ का निवासी हैं। इनके कब्जे से छह पशु मुक्त कराए गए हैं। इनके पास कट्टा-कारतूस तथा पशुओं को काटने का सामान बरामद हुआ है। मुठभेड़ में कप्तानगंज के थानाध्यक्ष विनय सिंह, रामकोला अखिलेश कुमार सिंह, खड्डा अमित शर्मा, गोरखपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अंजुल चतुर्वेदी और पडरौना के कोतवाल राजप्रकाश सिंह पुलिसफोर्स के साथ शामिल थे।