मुख्यपृष्ठखेलश्रीलंका को हरा इंग्लैंड ने मारा जंप

श्रीलंका को हरा इंग्लैंड ने मारा जंप

इंग्लैंड में खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को ५ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और इंग्लैंड के अभी भी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है। श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में सातवें से चौथे स्थान पर आ गई है, जबकि श्रीलंका को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वो पांचवें स्थान पर खिसक गई है। बात अगर भारत की करें तो उसके ९ मैचों में ६ जीत और दो हार के साथ ७४ अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत ६८.५२ का है। भारत अभी भी टेबल में टॉप पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ६२.५० जीत प्रतिशत के साथ दूसरे तो न्यूजीलैंड ५० फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके बाद इंग्लैंड और श्रीलंका है, जबकि दक्षिण अप्रâीका छठे, पाकिस्तान सातवें, बांग्लादेश आठवें और वेस्टइंडीज आखिरी स्थान पर है। बता दें कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए २०४ रन बनाने थे और टीम ने जो रूट के नाबाद अर्द्धशतक के दम पर ५ विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।

अन्य समाचार