सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करनेवाली कांग्रेस के अब सुनहरे दिन आ गए हैं। पार्टी ने कुछ दिनों पहले अपने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे, जिसमें राज्य की २८८ विधानसभा सीटों पर लगभग २५०० से अधिक इच्छुकों ने आवेदन किया है। इस आवेदन शुल्क से कांग्रेस के पार्टी फंड में ४० करोड़ रुपए से अधिक का इजाफा हुआ है।
राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होंगे। इसे लेकर महायुति और महाविकास आघाड़ी ने चुनाव जीतने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में कुछ दिन पहले कांग्रेस ने इस संबंध में प्रदेश भर के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क के रूप में खुले वर्ग के लिए प्रत्येक २० हजार रुपए और महिला व आरक्षित वर्ग के लिए प्रत्येक से १० हजार रुपए शुल्क निश्चित किया था।
मुंबई में २०० से अधिक इच्छुक
मुंबई के ३६ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में २०० से अधिक इच्छुकों ने आवेदन किया है, जिसमें उच्च शिक्षित लोगों के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं की संख्या भी अधिक है। कांग्रेस के वर्तमान ४५ विधायकों को छोड़कर, ५० से ६० सीटों के लिए इच्छुकों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है, जो इन आवेदनों से पता चल रहा है। इसके अलावा विदर्भ और मराठवाड़ा में इच्छुक उम्मीदवारों की संख्या अधिक है, जहां प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में औसतन ८ से १० इच्छुक हैं। विशेष रूप से, ५७ आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों में इच्छुकों की संख्या सबसे अधिक है, जहां एक निर्वाचन क्षेत्र में इच्छुकों की संख्या १५ से २० तक है।