मुख्यपृष्ठनए समाचारउद्घाटन से पहले ही मीरा-भायंदर कोर्ट भवन में ५५ हजार की चोरी...

उद्घाटन से पहले ही मीरा-भायंदर कोर्ट भवन में ५५ हजार की चोरी … सुरक्षा पर उठे सवाल

सामना संवाददाता / भाईंदर
मीरा-भायंदर में लंबे इंतजार के बाद तैयार हुए न्यायालय भवन का उद्घाटन तो अभी बाकी है, लेकिन इसके पहले ही चोरी की घटनाओं ने सुरक्षा और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, जनवरी से दिसंबर २०२४ के बीच कोर्ट परिसर से लगभग ५५,००० रुपए मूल्य की सामग्री चोरी हो चुकी है। इसमें कॉपर वायर, एसी फिटिंग कवर, पंखे और बल्ब जैसे आवश्यक उपकरण शामिल हैं। चोरी का मामला तब सामने आया जब रुपल भलावी, ठाणे के सार्वजनिक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता ने मीरा रोड पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पूरे ११ महीनों में चोरी की कई घटनाएं हुर्इं, लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। शहर के बीचों-बीच स्थित इस कोर्ट भवन में बार-बार हुई चोरी की घटनाओं ने प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर कर दिया है। वकीलों और नागरिकों की लंबे समय से यह मांग रही है कि न्यायालय का जल्द उद्घाटन हो, लेकिन प्रशासन की उदासीनता इसे लगातार ठंडे बस्ते में डाल रही है।

दस साल में हुआ निर्माण
गौरतलब है कि इस कोर्ट भवन के निर्माण में पूरे १० साल का समय लगा, लेकिन एक साल पहले से तैयार होने के बावजूद इसका उद्घाटन नहीं हो सका है। यह देरी न केवल सरकारी मशीनरी की सुस्ती को दर्शाती है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करती है कि क्या यह इमारत उपयोग के लिए तैयार है? स्थानीय वकीलों ने न्यायालय भवन के उद्घाटन के लिए लंबे समय से संघर्ष किया है, लेकिन प्रशासन ने तर्कों की परत लगाकर इसे टालने का सिलसिला जारी रखा है। चोरी की घटनाओं ने न केवल शासन और प्रशासन की किरकिरी कराई है।

अन्य समाचार