मुख्यपृष्ठखेलफिफ्टी ने भी नहीं दिलाई विक्ट्री!

फिफ्टी ने भी नहीं दिलाई विक्ट्री!

गुजरात के लिए एक बार फिर कप्तान गिल (६०) और साई सुदर्शन (५६) ने जोरदार शुरुआत की। लेकिन गिल के अर्धशतक के बाद भी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन अर्धशतक जमाए और सिर्फ १० ओवर में टीम को १०० रन के पार पहुंचा दिया। दोनों के बीच सिर्फ १२.१ ओवर में १२० रन की साझेदारी हुई, जो इस सीजन में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। मगर १३वें ओवर में शुभमन गिल आउट हुए और यहां से `लखनऊ’ के गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी की। एक-एक कर गुजरात के विकेट गिरते रहे और रनों की रफ्तार भी कम होती रही। शार्दुल ठाकुर (२/३४) ने आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर शरफेन रदरफोर्ड (२२) और राहुल तेवतिया (०) को आउट कर गुजरात को १८० रन पर ही रोक लिया।

अन्य समाचार