मुख्यपृष्ठनए समाचारकिसी को बदनाम करें भी तो कितना? ‘नॉट रिचेबल' पर अजीत पवार...

किसी को बदनाम करें भी तो कितना? ‘नॉट रिचेबल’ पर अजीत पवार आहत!

सामना संवाददाता / मुंबई
नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार के शुक्रवार को अचानक ‘नॉट रिचेबल’ होने की चर्चा राजनीतिक हलकों में छाई हुई थी। लेकिन कल सुबह जैसे ही पवार निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल हुए, पत्रकार उनके पास दौड़ पड़े। ‘बेवजह किसी को कितना बदनाम करना चाहिए’, ऐसे शब्दों में अजीत पवार ने मीडिया पर नाराजगी व्यक्त की। हम सार्वजनिक शख्सियत हैं, आपको खबर देने का अधिकार है लेकिन हम भी तो आखिरकार इंसान ही हैं, ऐसा उन्होंने कहा।
शुक्रवार के ‘नॉट रिचेबल’ के बारे में बात करते हुए अजीत पवार ने कहा कि जागरण और अधिक दौरे से मुझे पित्त की शिकायत होने लगी थी। यह हमेशा होती है। जैसे ही मुझे पित्त होने लगा, मैंने डॉक्टर से गोलियां लीं और अपने निवास ‘जीजाई’ में जाकर शांति से सो गया। इसके बाद ‘नॉट रिचेबल’ की खबर पैâल गई, ऐसा अजीत पवार ने कहा। बिना वजह किसी को बदनाम मत करो, ऐसा उन्होंने कहा। शरद पवार ने चर्चा पर लगाया विराम
अजीत पवार सहित राकांपा विधायकों के ‘नॉट रिचेबल’ होने की चर्चा पर शरद पवार ने विराम लगा दिया। मुंबई में पत्रकारों के अजीत पवार सहित राकांपा विधायकों के ‘नॉट रिचेबल’ होने के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि ‘नॉट रिचेबल’ मतलब क्या? मुझे मालूम नहीं, आप किस आधार पर बोल रहे हो? मैं पालघर जा रहा हूं तो मुंबई के लोग मुझे भी ‘नॉट रिचेबल’ कहेंगे न? ऐसा सवाल उन्होंने किया। कई पत्रकारों ने पुन: वही सवाल करने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा कि कल तुम कहोगे कि सुप्रिया सुले ‘नॉट रिचेबल’ हैं, परंतु वे घर पर हैं। तुम्हारे सामने नहीं, परंतु हैं न? ऐसा शांतिपूर्वक उन्होंने कहा।

अन्य समाचार