मुख्यपृष्ठनए समाचारशाह भी नहीं सुलझा पाए पालकमंत्री का विवाद...तटकरे ने शाह को खिलाया...

शाह भी नहीं सुलझा पाए पालकमंत्री का विवाद…तटकरे ने शाह को खिलाया खाना, तो गोगावले हुए नाराज

सामना संवाददाता / मुंबई

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल महाराष्ट्र के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने महायुति के घटक दलों के तमाम नेताओं के साथ मुलाकात की। इस बीच रायगड के पालक मंत्री पद का विवाद फिर चर्चा में रहा। शाह के समक्ष यह मुद्दा पेश किया गया, लेकिन शिंदे गुट और अजीत पवार गुट में भारी तनाव देखते हुए शाह ने इस मुद्दे को टाल दिया। शाह भी इस मुद्दे को हल नहीं कर पाए। शाह को मनाने के लिए तटकरे ने उन्हें अपने घर खाना खिलाया तो गोगावले गुस्से में यहां से डांडी मार गए।
बता दें कि शाह शनिवार को रायगड दौरे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की ३४५वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इसके बाद अमित शाह, अजीत पवार गुट के प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे के निवास स्थान पर भोजन के लिए पहुंचे। तटकरे द्वारा आयोजित इस स्नेहभोज कार्यक्रम में शिंदे गुट के मंत्री भरत गोगावले को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखी।
इस मामले में तटकरे ने कहा कि अमित शाह की इस मुलाकात के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। तटकरे ने कहा कि इस समय पूरी तरह सौहार्दपूर्ण और खुले माहौल में संवाद हुआ। यह भोजन एकदम साधारण तरीके से महाराष्ट्र की पद्धति से आयोजित किया गया था। शाह हमारी विनती मानकर घर आए और उनकी उपस्थिति में स्नेहभोज संपन्न हुआ। पालकमंत्री पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। यह पूरी तरह पारिवारिक और आपसी सौहार्द का माहौल था। तटकरे ने आगे कहा कि मेरा कर्तव्य था कि मैं भरत गोगावले, उदय सामंत जैसे सभी को निमंत्रण भेजूं, लेकिन गोगावले नहीं आए। वे क्यों नहीं आए, यह मुझे नहीं पता, लेकिन मैंने अपना कर्तव्य निभाया। राजनीति और विशेष परिस्थितियों से परे रहकर सार्वजनिक जीवन में आपसी संबंध कायम रहना जरूरी है। रायगड के पालकमंत्री पद को लेकर विवाद अभी तक सुलझा नहीं है और ऐसे में भरत गोगावले सख्त रुख अपनाते हुए सुनील तटकरे के घर पर भोजन के निमंत्रण में जाने से कन्नी काट गए। इस दौरान विपक्ष की ओर से एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को लेकर भी तटकरे से सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि जब लोकसभा चुनाव में उन्हें जीत मिली थी, तब भी मतदान ईवीएम से ही हुआ था। तटकरे ने इस प्रकार ईवीएम पर विश्वास जताते हुए विपक्ष के आरोपों को खारिज कर दिया।

अन्य समाचार