सामना संवाददाता / मुंबई
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार अक्सर अपने भाषणों में सुबह जल्दी उठकर काम शुरू करने की आदत का जिक्र करते हैं। अजीत पवार की इस बात पर तंज कसते हुए सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि दूधवाला भी सुबह जल्दी उठता है। उन्होंने कहा कि हर कोई मेहनत करता है। कोई किसी पर एहसान नहीं करता है। पुणे जिले के इंदापुर में एक कार्यक्रम में सुले ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आप विधायक हों या मंत्री हों, आपको जनता का काम करना होगा, इसमें आप कोई एहसान नहीं करते हो। इस मामले में आपको अपना नजरिया बदलने की आवश्यकता है। सुले ने कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने यह कभी कहा कि शरद पवार ने कभी अपने भाषण में कहा है कि मैं सुबह जल्दी उठता हूं? क्या मैं बीमार हूं? क्या मैं काफी बूढ़ा हो गया हूं? सुले ने कहा कि वे इसके विपरीत कहते है।