अक्सर किसी का फर्जी एकाउंट बनाकर उनके दोस्तों और रिश्तेदारों को टारगेट किया जाता है। लेकिन इस बार का मामला इससे भी ज्यादा सीरियस है। स्कैमर्स ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु का ही फेक एकाउंट बना डाला। इतना ही नहीं, स्कैमर्स ने इसके जरिए पैसे ऐंठने की भी कोशिश की गई। एक न्यूज रिपोर्ट की मानें तो झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले मंटू सोनी के पास फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आया, जिसमें राष्ट्रपति का नाम और उनकी फोटो लगी हुई थी। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद मंटू के पास `राष्ट्रपति’ के नाम पर बने उस एकाउंट से एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था, ‘जय हिंद, आप कैसे हैं?’ इसके बाद मंटू से उनका व्हाट्सऐप नंबर मांगा गया। ये कहते हुए कि वो (स्कैमर्स) फेसबुक का काफी कम इस्तेमाल करती हैं। व्हाट्सऐप नंबर देने के कुछ घंटों बाद मंटू के नंबर पर एक कोड भेजा गया। फिर उनके फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज किया गया।