मुख्यपृष्ठनए समाचार कश्मीर ने भले ही किया निराश...श्रीनगर ने मतदान में अपना ही पुराना...

 कश्मीर ने भले ही किया निराश…श्रीनगर ने मतदान में अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ लोगों को किया खुश

सुरेश एस डुग्‍गर / जम्‍मू

कश्‍मीर में मतदान ने देश को चाहे निराश किया हो, पर प्रदेश के नेता और अधिकारी खुश इसलिए हैं, क्‍योंकि श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया। पर खुशी इस बात की थी कि श्रीनगर संसदीय क्षेत्र ने अपने ही रिकॉर्ड को जरूर तोड़ा है।
श्रीनगर लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 29.93 प्रतिशत मतदान हुआ है। इससे 2014 के कुल मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड भी टूट गया है। 2014 में 25.86 फीसदी वोटिंग हुई थी, वहीं 2019 में 14.43 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। कश्मीर घाटी में सबसे पहले इसी संसदीय सीट पर मतदान हुआ है। श्रीनगर सीट में 17.43 लाख मतदाता हैं, जिसमें 8,73,426 पुरुष, 8,70,368 महिलाएं और 53 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के पहले चार घंटों में 14.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। यह आंकड़ा 2019 के कुल मतदान प्रतिशत से अधिक है। 2019 में श्रीनगर लोकसभा सीट पर कुल मतदान लगभग 14.43 प्रतिशत हुआ था, जबकि 2014 में 25.86 फीसदी वोटिंग हुई थी।
चौथे चरण में श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए आज मतदान हुआ। 52,100 कश्मीरी हिंदू मतदाता जम्मू, ऊधमपुर व दिल्ली में स्थापित विशेष मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपना मतदान करते नजर आए थे। इसमें 25,760 पुरुष मतदाता थे। इसके लिए जम्मू जिले में 21 के अलावा 2 मतदान केंद्र उधमपुर व चार मतदान केंद्र दिल्ली में स्थापित किए गए थे।
श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पार्टी के उपाध्यक्ष के उमर अब्दुल्ला ने मतदान किया। उमर अब्दुल्ला के दोनों बेटे जहीर और जमीर ने भी मतदान किया। बताया जा रहा है कि जहीर और जमीर ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया।
श्रीनगर लोकसभा सीट पर जारी मतदान के बीच कंगन विधानसभा क्षेत्र में एक दूल्हा शादी के दिन मतदान करने के लिए पहुंचा। उन्होंने अपनी शादी की मेहंदी के साथ लोकतंत्र के जश्न की स्याही का भी रंग जोड़ दिया है। दुल्हा बने मोहम्मद अशरफ ने बताया कि वह शादी से पहले देश के हित में अपना फर्ज निभाने आए हैं। पहले मतदान किया है और फिर अगला काम करेंगे। ऐसा नजारा कश्‍मीर में पहली बार नजर आया था।
आतंकवाद और पथराव के लिए के लिए कुख्यात पुलवामा में फीजा बदली नजर आई थी। इस दक्षिण कश्मीर जिले में मतदान केंद्रों के द्वार पर उत्साही मतदाताओं की भीड़ देखी गई थी। हर पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली थीं।
जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोले सोमवार को श्रीनगर के शहर-ए-खास इलाके में बनाए गए मतदान केंद्रों का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीनगर सीट के लिए बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीकों से मतदान हो रहा है। कुल 2,135 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पीठासीन अधिकारी के साथ चार मतदानकर्मी तैनात हैं। कुल 8,500 मतदानकर्मियों की तैनाती की गई है। कुल 20 पिंक बूथ बनाए गए हैं, जहां महिलाकर्मी तैनात हैं। 18 बूथ दिव्यांग तथा 17 बूथ युवाओं की देख-रेख में थे। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 21 ग्रीन बूथ भी बनाए गए थे।

अन्य समाचार