मुख्यपृष्ठनए समाचारमणिपुर मामले में सरकार पर अधीर रंजन चौधरी का बड़ा हमला, कलावती...

मणिपुर मामले में सरकार पर अधीर रंजन चौधरी का बड़ा हमला, कलावती ने शाह के इस दावे को किया खारिज

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कल कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मणिपुर में हमने देखा कि हमारी मां-बहनों पर हमला हो रहा है। महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया। यह सब हमें देखकर महसूस हुआ कि प्रधानमंत्री जी को इस पर बोलना चाहिए था। उन्हें शांति की अपील करनी चाहिए थी। उनके इतना कहते ही भाजपा सांसद शोर मचाने लगे।
अधीर रंजन ने कहा कि बहुमत का बाहुबल आपके पास है। आप इससे जीत सकते हैं, लेकिन इस अविश्वास प्रस्ताव में इतनी ताकत है कि इससे हम प्रधानमंत्री को संसद में लाने में कामयाब रहे। हम बार-बार यह गुहार लगा रहे थे कि पीएम मोदी सदन में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बयान दें, लेकिन प्रधानमंत्री अड़े रहे और वह सदन में नहीं आए। यही वजह है कि हम अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए।

कलावती ने शाह के इस दावे को किया खारिज
लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव पर शुरू बहस पर बोलते हुए कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कलावती नामक महिला का भी उल्लेख किया था। शाह ने दावा किया कि मोदी सरकार ने इस महिला की मदद की, लेकिन अब इस महिला ने अमित शाह दावे को खारिज कर दी .
अमित शाह ने कहा था कि राहुल गांधी ने कलावती के घर जाकर भोजन किया और संसद में उनकी करुण कथा सुनाई थी। इसके बाद यूपीए ६ साल तक सत्ता में रही, पर कुछ किया नहीं। अमित शाह ने संसद में दावा किया कि मोदी सरकार ने उस कलावती को बिजली, घर, शौचालय, अनाज और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करार्इं। लेकिन कलावती ने शाह के इस दावे को खारिज कर दिया है। कलावती यवतमाल जिले के एक गांव की रहनेवाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के बाद कलावती ने सामने आकर कहा कि राहुल गांधी घर आए और इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें अच्छी खासी आर्थिक मदद दी थी। कलावती ने कहा कि आवास और घरेलू सामग्री भी कांग्रेस काल में मिली थी।

 

अन्य समाचार

बोले तारे