सामना संवाददाता / नई दिल्ली
देश में सात राज्यों की १३ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसे लेकर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्प्रâेंस कर कहा कि जनता ने बीजेपी को करारा जवाब दिया है। इस दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के चेहरे पर आज मुस्कान नहीं होगी, ये अच्छा नहीं लगता। १३ सीटों पर हुआ ये उपचुनाव काफी महत्वपूर्ण था। डेढ़ महीने में दूसरी बार देश की जनता बीजेपी को संदेश देना चाहती है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि मंगलौर में चुनाव के दिन मुस्लिम मतदाताओं को रोकने की कोशिश की गई। उनका हक है वोट देना उन्हें रोका गया। आज मैं सोशल मीडिया पर देख रहा था। वहां बीजेपी के समर्थक कमेंट कर रहे थे कि मंगलौर तो मुस्लिम बाहुल इलाका है वहां तो कांग्रेस को जीतना ही था। मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं बद्रीनाथ में तो ९७.६८ फीसदी तो हिंदू हैं न, वहां भी हम जीते। असल में बात हिंदू-मुसलमान की नहीं है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि अभी भी बीजेपी में वहीं घमंड है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हम दोनों सीट जीते। हिमाचल में चुनाव करवाकर जनता का पैसा बर्बाद किया गया। १३ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, लेकिन बीजेपी सिर्फ दो सीटों पर जीत दर्ज कर सकी।
जम्मू-कश्मीर में लगाया दिल्ली मॉडल
जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल की ताकत बढ़ाए जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि गलत तरीके से जो जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा छीन लिया गया, उसे वापस दें। वहां भी दिल्ली मॉडल कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में जिस किसी की भी सरकार बनेगी, उनकी ताकत पहले ही छीन ली गई। इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि भारतीय जनता पार्टी को खुद तो जम्मू-कश्मीर में जीत नहीं सकती है और जो जीतेगा, उन्हें काम नहीं करने देंगे।
-पवन खेड़ा, कांग्रेस नेता