मुख्यपृष्ठखेलसीने में लगी हर गोली एक गोल!

सीने में लगी हर गोली एक गोल!

फुटबॉल के कई ऐतिहासिक मुकाबलों में एक मैच ऐसा भी रहा, जिसने दुनिया को हिलाकर रख दिया। आंद्रे एस्कोबार १९९४ में अमेरिका में खेले गए फुटबॉल वर्ल्डकप में कोलंबिया के कप्तान थे। अमेरिका और कोलंबिया के बीच २२ जून, १९९४ को बड़ा मुकाबला खेला गया। अपना पहला मुकाबला रोमानिया के खिलाफ ३-१ से हारने के बाद एस्कोबार पर अपनी टीम को अगले राउंड तक ले जाने का दबाव था। वह इसके लिए हर संभव कोशिश कर रहे थे, लेकिन ३५वें मिनट में अमेरिका के जॉन हार्वेâस बॉल को लेकर तेजी से आगे बढ़े, उन्होंने साथी खिलाड़ी को पास देना चाहा। इस बीच एस्कोबार ने इसे रोकने के लिए पैर आगे बढ़ाया, लेकिन यह गोल कोलंबिया के गोलपोस्ट में ही चला गया और इस आत्मघाती गोल की वजह से टीम दबाव में आ गई। एस्कोबार को अपने देश के ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के लिए दोषी ठहराया गया। फिर १ जुलाई, १९९४ के दिन जब वह मेडलिन में दोस्तों के साथ बाहर जा रहे थे तो एक नाइट क्लब के बाहर बहस बढ़ने के बाद हमलावरों ने ६ राउंड फायर किया और हर फायर के बाद गोल-गोल चिल्लाते रहे।

अन्य समाचार