हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस लौटने के बाद शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस की कमान सौंपी गई। इस तरह आईपीएल २०२४ में शुभमन की कप्तानी का डेब्यू हुआ है। ऐसे में इस सीजन में उनकी बैटिंग के साथ ही कप्तानी पर भी हर कोई बारीकी से नजर रखे हुए है, आखिर उन्हें भविष्य की टीम इंडिया का लीडर माना जाता है। वैसे अब इस गिल पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। उनकी कप्तानी में टीम वैâसा प्रदर्शन करती है, ये तो सब देखना चाहते हैं लेकिन एक कप्तान के तौर पर वो कैसा व्यवहार करते हैं, कैसे फैसले लेते हैं और कैसा एटीट्यूड रखते हैं, उस पर ज्यादा पैनी नजरें हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसने कई लोगों को चौंकाया होगा और शायद ही किसी ने उसकी उम्मीद की होगी। आईपीएल २०२४ में शुभमन की कप्तानी में गुजरात ने शुरुआती ३ में से २ मैच जीते थे। ये दोनों जीत अमदाबाद के उसके घर में हुई थी। फिर ४ अप्रैल को घर में ही उसका सामना हुआ पंजाब किंग्स से। इस मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग की और १९९ रन बनाए। खुद गिल ने ८९ रनों की बेहतरीन पारी खेली फिर सिर्फ ७० रन पर पंजाब के ४ विकेट गिरा दिए लेकिन इसके बाद भी आखिरी ओवर में टीम को हार मिली।