सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से कैटरीना कैफ और विकी कौशल के बीच अनबन के रुमर्स काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। कपल के बीच हुए छोटे-मोटे झग़़ड़े की खबरों के बीच कैटरीना ने विकी कौशल की फोटो शेयर कर फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है। दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने एक स्टोरी पोस्ट कर लोगों को हैरान कर दिया है। इस फोटो में विकी स्माइल करते दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस फोटो के साथ हार्ट भी बनाया हुआ है। बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें विकी, पामेला चोपड़ा की प्रेयर मीट से अकेले बाहर आते हैं, जबकि कैटरीना और विकी साथ-साथ अंदर गए थे लेकिन दोनों को एक साथ बाहर निकलते हुए नहीं देखा गया। तभी से लोगों ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया था कि हो सकता है दोनों के बीच सब कुछ ठीक न चल रहा हो। लेकिन अब जिस तरह से कैटरीना ने अपने हबी की फोटोज शेयर की हैं उससे तो यही लगता है कि दोनों के बीच सब न केवल ठीक-ठाक है, बल्कि सब फर्स्ट क्लास है…!