मुख्यपृष्ठनए समाचारअमेरिका में मिला ज्ञानवापी का सबूत! सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चल...

अमेरिका में मिला ज्ञानवापी का सबूत! सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चल रहा सर्वे

सामना संवाददाता / मुंबई
वाराणसी में मौजूद ज्ञानवापी मस्जिद का सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीते चार दिनों से सर्वे चल रहा है। हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि मुगल शासकों ने ज्ञानवापी मंदिर को ध्वस्त कर उसकी जगह मस्जिद का निर्माण कराया था। इन सबके बीच अब जानकारी सामने आई है कि ज्ञानवापी के मंदिर के प्रमाण अमेरिका में मिले हैं। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में गेट्टी म्यूजियम में यह सबूत मिला है। यहां के फोटोग्राफ विभाग में ज्ञानवापी मंदिर की तस्वीरें लगाई गई हैं। ज्ञानवापी-वेल ऑफ नॉलेज अर्थात ज्ञान का कुआं वाला वैâप्शन भी नीचे दिया गया है। इन तस्वीरों से इस बात का सबूत मिलता है कि ज्ञानवापी मंदिर है। ये तस्वीरें ब्रिटिश फोटोग्राफर सैमुअल बार्न्स ने १८६८ में ली थी।
वाराणसी यात्रा के लिए आए थे बार्न
बार्न उस समय वाराणसी की तीर्थयात्रा के लिए हिंदुस्थान में आए थे। ये तस्वीर करीब १५५ साल पुरानी है। तस्वीर में तीन अलंकृत नक्काशीदार खंभे, मूर्ति और उन पर लगे घंटे नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में दीवार पर हनुमान की चित्र बनी दिखाई दे रही है। संग्रहालय में सैमुअल द्वारा खींची गई और नीलामी में खरीदी गई १५० से अधिक तस्वीरें रखी गई हैं। इस फोटो में वाराणसी के घाट, आलमगिरी मस्जिद और ज्ञानवापी के अंदर और बाहर बैठे नंदी की तस्वीरें शामिल हैं।

अन्य समाचार