सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई के पवई हीरानंदानी इलाके में मतदान प्रक्रिया में बाधा को लेकर देर शाम तक विवाद जारी रहा। वोटिंग मशीन बंद होने से पवई हीरानंदानी क्षेत्र में दो घंटे तक मतदान बाधित रहा। यहां बंद कई वोटिंग मशीन बदलने के बाद भी मतदान प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पाई। ऐसा आरोप शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के पदाधिकारी आदेश बांदेकर ने लगाया। आदेश का आरोप है कि शिंदे गुट के नेता दिलीप लांडे मतदान प्रक्रिया रुकने के बाद मतदान कक्ष के अंदर वैâसे गए, कई वोटिंग मशीनें बंद थी तो उन्हें अंदर क्यों छोड़ा गया। बांदेकर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए चुनाव आयोग से सवाल पूछा है कि जब मतदान बंद हो गया था तो दिलीप लांडे को अंदर जाने की अनुमति वैâसे गई।
अभिनेता और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदेश बांदेकर ने आयोग से इसकी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि पवई में दोपहर १२ बजे के आस-पास ईवीएम मशीन बंद हो गई। इसके बाद चुनाव आयोग ने बताया कि करीब एक घंटे बाद ईवीएम को बदल दिया गया। बांदेकर का आरोप है कि यहां दिलीप लांडे ने आकर गड़बड़ी की है, जिसकी वजह यहां मतदाताओं की समस्या बढ़ गई। उन्हें मतदान करने का मौका नहीं मिला। उसके एक घंटा बाद भी वहां लोगों को वोट नहीं करने दिया गया। अभिनेता आदेश बांदेकर, उनकी पत्नी और अभिनेत्री सुचित्रा बांदेकर, अभिनेता और निर्देशक केदार शिंदे समेत करीब १०० लोग वोट देने पहुंचे थे।