मुख्यपृष्ठनए समाचारढाबों पर एग्जाम! ...खाने के साथ लिखी जा रहीं कॉपियां

ढाबों पर एग्जाम! …खाने के साथ लिखी जा रहीं कॉपियां

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नर्सिंग के एग्जाम में नकल कराने का मामला एक बार फिर से सामने आया है। हालांकि, राज्य में परीक्षा के दौरान नकल कराने का ये पहला मामला नहीं है। वहीं परीक्षा के दौरान नकल कराने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से छात्र निडर होकर नकल कर रहे हैं। परीक्षा के दौरान छात्रों को नकल सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। ग्वालियर चंबल अंचल में चलने वाले कॉलेजों की पढ़ाई और परीक्षा केंद्रों पर लंबे समय से सवाल उठते आ रहे हैं। खासतौर पर नर्सिंग परीक्षाओं को लेकर नकल माफिया लंबे समय से सक्रिय भूमिका में हैं। हालत अब ऐसे हो चुके हैं कि पहले तो परीक्षा केंद्रों के अंदर से सामूहिक नकल की तस्वीरें सामने आती थीं लेकिन अब नकल माफिया सीधे तौर पर हाईवे के किनारे खुले आम ढाबों पर नकल करा रहे हैं। इतना ही नहीं नकल रोकने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को खुली चुनौती दे रहे हैं। ग्वालियर-मुरैना हाईवे किनारे बने ढाबों पर अक्सर राहगीर खाना खाने के लिए रुका करते हैं और इन ढाबों पर उन्हें गरमागरम खाना उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन इन दिनों चंबल-अंचल के यह पेट पूजा कराने वाले ढाबे परीक्षा केंद्रों में तब्दील हो गए है, जहां पर लजीज खाना देने की जगह नर्सिंग छात्रों को नकल उपलब्ध कराई जा रही है।

अन्य समाचार