मुख्यपृष्ठनए समाचारकुंवारा बन ऑफिस इम्प्लाई का किया शोषण...पुलिस कमिश्नर से मांगा न्याय

कुंवारा बन ऑफिस इम्प्लाई का किया शोषण…पुलिस कमिश्नर से मांगा न्याय

सामना संवाददाता / प्रयागराज

शहर की एक नौकरी-पेशा युवती ने अपने बाॅस पर दैहिक शोषण का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसके बाॅस ने खुद को कुंवारा बता कर उसका दैहिक शोषण किया। युवती को जब सच्चाई पता चली तो पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस कमिश्नर को दिए गए प्रार्थना पत्र में युवती ने आरोप लगाया है कि शादी का वायदा कर बॉस ने उसका शोषण किया। अब बाॅस और उसका परिवार तथा उसके चार-पांच बदमाश साथी उसे अपहरण कर गैंगरेप करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता शहर के चौक क्षेत्र की रहने वाली है। उसका कहना है कि जहां वह काम करती है, उस प्रतिष्ठान के मालिक ने विवाहित होने के बावजूद जबरदस्ती संबंध बना लिए। युवती को इस झांसे में रखा कि अविवाहित हूं, तुमसे शादी कर लूंगा। हकीकत जानने पर जब युवती ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की तो आरोपी अब अपने साथियों के साथ युवती को जान से मारने की धमकी दे रहा है। उधर पुलिस कमिश्नर के आदेश के बावजूद नैनी पुलिस ने युवती का मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस कमिश्नर को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार, प्रार्थिनी सविता (परिवर्तित नाम) चौक इलाके की निवासिनी है। सविता ने अपने साथ हुए ज्यादती के संबंध में प्रार्थना-पत्र 28 दिसंबर-2024 को पुलिस कमिश्नर को दिया और आपबीती बताई। उसके बाद आरोपी जो डांडी महेवा, नैनी में रहता है। वो अपनी पत्नी, भाई, मित्र तथा तीन-चार अज्ञात महिलाओं के साथ ऑफिस में उसको जान से मार देने की धमकी देते हुए अपनी शिकायत वापस लेने की चेतावनी दी। जब सविता ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी के मित्र ने कहा अगर शिकायत वापस नहीं लोगी तो तुमको अपहरण कर ले जाएंगे और गैंगरेप करेंगें। इसके बाद सविता को नौकरी से निकाल दिया गया‌। वर्तमान में सविता लगातार थाना और चौकी का चक्कर काट रही है। वह न्याय के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला। फिर से हिम्मत जुटा कर 16 जनवरी- 2025 को नैनी थाना गई और पुलिस द्वारा विपक्षी को बुलाया गया तथा पूछताछ के पश्चात मुख्य आरोपी को लॉकअप में रखा गया और प्रार्थिनी को आश्वासन दिया कि तुम्हारे साथ न्याय होगा। यह कहकर प्रार्थिनी को घर भेज दिया। दूसरे दिन प्रार्थिनी को जानकारी हुई कि आरोपी को छोड़ दिया गया, तब से आरोपी पक्ष लगातार प्रार्थिनी को धमकी दे रहा है। पीड़िता का कहना है कि अगर उसके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके जिम्मेदार आरोपी और पुलिस प्रशासन होगा।

अन्य समाचार