मुख्यपृष्ठनए समाचारबदलापुर रासायनिक कंपनी में विस्फोट...3 लोग घायल...भीषण विस्फोट से 400 मीटर दूर...

बदलापुर रासायनिक कंपनी में विस्फोट…3 लोग घायल…भीषण विस्फोट से 400 मीटर दूर जाकर गिरा रिसीवर

सामना संवाददाता / बदलापुर

बदलापुर के मानकीवाली एमआईडीसी क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे रेयर फार्मा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में भयंकर विस्फोट हो गया। इस बिस्फोट में कंपनी पूरी तरह जलकर खाक हो गई और विस्फोट से रिसीवर उड़कर 400 मीटर दूर स्थित चॉल पर गिर गया। इस चॉल में रहने वाले एक परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
कंपनी में केमिकल उत्पादन के दौरान हुआ हादसा
रेयर फार्मा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में केमिकल उत्पादन के दौरान रिएक्टर में प्रक्रिया चल रही थी, तभी अचानक रिसीवर में विस्फोट हो गया। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वहां रखे ज्वलनशील पदार्थ मिथेनॉल के ड्रम्स में आग लग गई और पूरी कंपनी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गई।
रिएक्टर का रिसीवर उड़कर 400 मीटर दूर गिरा
विस्फोट के कारण रिएक्टर का रिसीवर मानकवली गांव के एक चॉल पर जा गिरा। इस चॉल में रहने वाले घनश्याम मिस्त्री (38), उनकी पत्नी धनश्री मिस्त्री (35) और उनकी 3 साल की बेटी सिया मिस्त्री घायल हो गई। घायलों को मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सौभाग्य से कंपनी के किसी भी कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई है।
कंपनी में आग बुझाने के लिए जुटीं दमकल की गाड़ियां
विस्फोट के बाद कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। हालांकि, आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कंपनी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

अन्य समाचार