आईपीएल-२०२३ में १९ साल के ऑलराउंडर निशांत सिंधु को चेन्नई सुपर किंग्स ने खेलने का मौका नहीं दिया था। पूरे सीजन बेंच पर बैठने के बाद सिंधु दिलीप ट्रॉफी में उतरे। हरियाणा के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब धमाका कर दिया है। उन्हें नॉर्थ जोन की टीम में शामिल किया गया। उनकी टीम पहले मुकाबले में नॉर्थ ईस्ट से भिड़ी और सिंधु ने शतक जड़ दिया। वह भी छठे नंबर पर उतरकर। सिंधु पहले दिन ७६ रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन उन्होंने अपना शतक पूरा किया। १३वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे सिंधु का यह तीसरा शतक है। उनके नाम तीन फिफ्टी भी हैं। २४५ गेंदों पर १५० रनों की पारी खेलने के बाद सिंधु पैवेलियन लौटे। उनकी पारी में १८ चौकों के साथ ही ३ छक्के भी शामिल रहे। बल्लेबाजी करने के साथ ही सिंधु बेहतरीन गेंदबाज भी हैं। बाएं हाथ के इस गेंदबाज के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में २५ विकेट भी हैं। सिंधु २०२२ अंडर-१९ वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। वे टीम के उपकप्तान भी थे। कोरोना की वजह से कप्तान यश ढुल कुछ मैचों में बाहर थे तो निशांत ने ही टीम इंडिया की कप्तानी की थी। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में निशांत ने ५० रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था। गेंदबाजी में भी उन्होंने टूर्नामेंट में ३.०९ की इकोनॉमी से ही रन खर्च किए थे।