चुरा रहा है पैसे और निजी जानकारी
सोशल मीडिया में आज फेसबुक सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। यहां आम लोगों के सबसे ज्यादा अकाउंट हैं। इनमें काफी वेरिफाइड भी हैं। ये अकाउंट सेफ माने जाते हैं, पर अब यहां भी स्वैâमर्स ने घुसपैठ कर ली है। इस कारण अब फेसबुक का वेरिफाइड अकाउंट भी सेफ नहीं है। यहां मैलवेयर के लिंक आ रहे हैं और इस पर क्लिक करते ही ये आपकी निजी जानकारी और पैसे चुरा ले रहा है।
दरअसल, पिछले कई दिनों में फेक वेरिफाइड प्रोफाइल से जुड़े स्वैâम का मामला सामने आया है। अब जब हम फेक वेरिफाइड प्रोफाइल का नाम सुनते हैं तो मन में सबसे पहले सवाल यही आता है कि फेसबुक ने फेक अकाउंट को वेरिफाई किया ही क्यों?
ट्विटर, यूजर्स के अकाउंट को पेड वेरिफाइड ब्लू टिक ऑफर कर रहा है, लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम अभी भी ब्लू टिक देने के लिए पुराने तरीके पर भरोसा करते हैं। इसका मतलब है कि अगर कोई फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल वेरिफाई करवाना चाहता है तो उसे अपने पहचान पत्र के साथ सार्वजनिक हित का दावा करने के लिए लिंक की एक सीरीज शेयर करनी होगी। हालांकि, मेटा अब पेड ब्लू टिक की भी टेस्टिंग कर रही है। यह फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
वेरिफाइड लिंक पर भी क्लिक खतरनाक
सोशल मीडिया विशेषज्ञ मैट नवारा ने एक फेक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसे ब्लू टिक मिला हुआ है। मैट नवारा ने मेटा से सवाल किया है कि मेटा ऐसी प्रोफाइल को वेरिफाई वैâसे कर सकता है? ऐसी फेक प्रोफाइल पर एड वैâसे चल रहे हैं? जरूरी बात यह है कि स्वैâमर्स ने खुद को मेटा का ऑफिशियल पेज दिखाया हुआ है। यह नकली वेरिफाइड प्रोफाइल सोशल मीडिया मैनेजर्स को उनकी पर्सनल जानकारी और पैसे चुराने के लिए एक संदिग्ध लिंक के साथ मैसेज भेज रही है। स्वैâमर्स सुरक्षा मुद्दों का बहाना देते हुए लिंक पर क्लिक करने के लिए कह रहे हैं।
मैलवेयर से अटैक
फेक वेरिफाइड अकाउंट मैलवेयर भी भेज रहा है। लिंक पर क्लिक करते ही ये एक्टिव हो जाता है। नवारा के स्क्रीनशॉट में यह भी नजर आ रहा है कि पोस्ट पर लगभग ९५० रिस्पॉन्स और १४० से अधिक कमेंट हैं। इसे ९२ बार शेयर भी किया गया है। प्रोफाइल और पोस्ट एकदम असली नजर आ रही हैं। अगर आपको भी ऐसी पोस्ट दिखाई दे, तो आपको उनसे हर कीमत पर बचना चाहिए। यह एक स्वैâम विज्ञापन है जो यूजर्स को मैलवेयर से अटैक करवाने के लिए किया जा रहा है।