मुख्यपृष्ठनए समाचारबदलापुर में फडणवीस फेल! ... मामले पर लीपापोती करती रही पुलिस

बदलापुर में फडणवीस फेल! … मामले पर लीपापोती करती रही पुलिस

– पीड़ित परिवार को ही थाने में घंटों बैठाए रखा था
– इंसाफ की मांग करनेवाले प्रदर्शनकारियों पर ही बरसा दी लाठियां
सामना संवाददाता / मुंबई
कल बदलापुर में हुए उग्र प्रदर्शन के पीछे राज्य की लचर कानून व्यवस्था का हाथ है। इस मामले में गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पूरी तरह फेल हो गए हैं। घटना के बाद पुलिस ने फौरन एक्शन लिया होता तो स्थिति कुछ और होती। पर इसके बजाय पुलिस ने पीड़ित परिवारों को ही कई घंटों तक थाने में बैठाए रखा और मामले पर लीपापोती की कोशिश करती रही। इसके काफी देर बाद एफआईआर दर्ज की गई और जांच में भी कोताही बरती गई। इसके बाद जब लोगों का गुस्सा फूटा और इंसाफ की मांग को लेकर लोग सड़कों पर आ गए तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर डाला। इससे आम लोगों में ‘घाती’ सरकार को लेकर नाराजगी काफी ज्यादा बढ़ गई है।

देरी से किया गया दोषी
पुलिसवालों का निलंबन!
बदलापुर में भड़का सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश

पुलिस ने इस मामले में देरी से कार्रवाई की। मामले की जांच में लीपापोती करनेवाली पुलिस ने इसके बाद प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया, जिससे लोगों का गुस्सा और भी ज्यादा भड़क उठा।

कल बदलापुर में इंसाफ के लिए भीड़ सड़कों पर उतर आई। रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। लोगों का आरोप था कि पुलिस ने इस मामले में देरी से कार्रवाई की। मामले की जांच में लीपापोती करनेवाली पुलिस ने इसके बाद प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया, जिससे लोगों का गुस्सा और भी ज्यादा भड़क उठा।
बदलापुर में उग्र प्रदर्शन की खबर लगने के बाद राज्य में दूसरी पार्टियों में तोड़फोड़ की राजनीति करनेवाले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नींद टूटी। इसके बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया कि देरी से कार्रवाई करनेवाले पुलिसवालों को सस्पेंड किया जाए। इसके बाद पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने की खबर आई। मामले की उग्रता बढ़ती देखकर स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल और क्लास टीचर को निलंबित कर दिया। एक पुलिस इंस्पेक्टर के तबादले की भी खबर है। पब्लिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की बात कही गई है।

‘गृहमंत्री फडणवीस हाय हाय’ के लगे नारे
बदलापुर के नामचीन आदर्श विद्यालय में गत सप्ताह दो मासूम बच्चियों के साथ शौचालय में एक सफाईकर्मी ने दुष्कर्म किया था। इस घटना में पुलिस ने काफी कोताही बरती जिससे बदलापुरवासी उग्र हो उठे। कल इंसाफ की मांग लेकर रेलवे स्टेशन पर उतरे आंदोलनकारी ‘शिंदे सरकार हाय हाय’, ‘गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस हाय हाय’ के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारी गृहमंत्री फडणवीस को फेल मंत्री बता रहे थे। पुलिस द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद जब आंदोलनकारी नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कई आंदोलनकारियों के घायल होने की खबर है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं थीं, जिन्होंने ‘१,५०० रुपए की बजाय बहन, बेटियों, माताओं को सुरक्षा दो’, लिखे पोस्टर हाथों में थाम रखे थे। उनका कहना था कि राज्य में जब महिलाएं व बेटियां ही सुरक्षित नहीं तो मुख्यमंत्री की ‘लाडली बहन योजना’ किस काम की!

 

अन्य समाचार