सामना संवाददाता / मुंबई
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही मराठा आरक्षण में बाधा बने हैं। मराठा आंदोलन के नेता मनोज जरांगे पाटील की बात में सच्चाई है। यह आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पाटोले ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे को ज्वलंत रखकर सत्ता का आनंद लेने के लिए भाजपा अंग्रेजों की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर काम कर रही है। कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में पत्रकारों से बात करते हुए नाना पटोले ने कहा कि अजीत पवार की यात्रा में नबाव मलिक के शामिल होने पर बीजेपी को आपत्ति होने की क्या वजह है? दाऊद उनके लिए काम करता है। ७० हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाकर सत्ता में लाना और वित्त मंत्रालय देना भाजपा की मंशा को दर्शाता है। दाऊद और इकबाल मिर्ची उनके लिए ही काम करता है।
नाना पटोले ने सवाल उठाया है कि अगर नवाब मलिक का विरोध इसलिए हो रहा है, क्योंकि उन पर दाऊद की बहन के साथ जमीन का सौदा करने का आरोप है तो इकबाल मिर्ची से जुड़ा व्यक्ति बीजेपी के लिए वैâसे काम कर सकता है? पटोले ने यह भी कहा कि यह सिर्फ दिखावा है, इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता। ये सब बीजेपी के दोस्त हैं।
बहनों इन पर भरोसा मत करो
सत्ता में बैठे ये लोग सौतेले और विश्वासघाती भाई हैं। पटोले ने बहनों से उनसे सावधान रहने का आग्रह किया है। नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने पर ५०० रुपए में गैस सिलिंडर देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही भूल गए हैं। हर साल दो करोड़ नौकरियां देनी थीं, लेकिन ५ लाख नौकरियां खत्म कर दरे, इसलिए माताओं-बहनों को बीजेपी पर भरोसा नहीं करना चाहिए।