भाजपाध्यक्ष नड्डा के सामने कह डाली बात
तावड़े के बढ़ते कद से हैं तनावग्रस्त
सामना संवाददाता / मुंबई
पुणे में आयोजित एक सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने ही पद और घर तक छोड़ने की बात उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कह डाली। दरअसल, प्रदेश भाजपा में तावड़े के बढ़ते कद से परेशान फडणवीस ने बौखलाहट में कार्यकर्ताओं के सामने इन शब्दों में फिरकी ली है। पुणे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की प्रमुख उपस्थिति में भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अगले एक साल तक बिना किसी लालच के पार्टी के लिए ही काम करें, साथ ही पार्टी के लिए त्याग करने को तैयार रहें। उन्होंने आगे कहा कि आप मुझसे कहें तो मैं अपने पद का त्याग करने को तैयार हूं। इतना ही नहीं, कार्यकर्ता कहें तो मैं एक साल के लिए घर छोड़ने को भी तैयार हूं, ऐसा फडणवीस ने कार्यकर्ताओं की आड़ में अप्रत्यक्ष रूप से अपनी भड़ास निकाली है। फडणवीस का उक्त बयान राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। राजनीतिक गलियारे में चल रही चर्चा के मुताबिक, फडणवीस का उक्त बयान भाजपा में विनोद तावड़े के बढ़ रहे कद को देखते हुए बौखलाहट में दिया गया है। फडणवीस ने भाजपा में जितने पुराने नेता थे उन्हें एक-एक करके ठिकाने लगा दिया था।