मुख्यपृष्ठखेलएक्टरों को किया फेल

एक्टरों को किया फेल

२०१८ के बाद कोई टेस्ट मैच न खेलनेवाले हार्दिक पांड्या को आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ टी२० सीरीज में खेलते देखा गया था, परंतु गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से हार्दिक पटेल के टेस्ट रिटर्न की अटकलें दिन-ब-दिन तेज होती जा रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस का वीडियो साझा कर हार्दिक ने सनसनी पैâला दी। वीडियो में हार्दिक के एब्स को देखकर यूं लगा मानो उन्होंने एक्टर्स को भी फेल कर दिया है। हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी कोर को मजबूत बनाने से लेकर चेस्ट की एक्सरसाइज कर रहे हैं। लेग और कार्डियो की एक्सरसाइज करने के अलावा उन्होंने वीडियो के अंत में दहाड़ लगाते हुए अपने ६-पैक एब्स भी दिखाए। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैंप्शन में लिखा, ‘हमेशा खुद को बेहतर करने पर ध्यान रहता है।’ कमेंट सेक्शन में फैंस उनकी टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद जताने के साथ ही उन्हें ढेर सारा प्यार दे रहे हैं।

अन्य समाचार