सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में बीजेपी की बुरी तरह हार के बाद पार्टी में खलबली मच गई है। बीजेपी दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाई। बीजेपी के कई दिग्गज हार गए। इस चुनावी नतीजे के चलते उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की हालत खराब हो गई है। चुनाव प्रदेश में उनके ही नेतृत्व में लड़ा गया था इसलिए भाजपा के केंद्र में आला नेताओं ने फडणवीस की जमकर क्लास ली है। सूत्रों के अनुसार, फडणवीस को केंद्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाया है। वे दिल्ली रवाना हो गए हैं। वहां फडणवीस को गुस्ताखी की क्या सजा मिलेगी, यह कहना मुश्किल है। महाराष्ट्र में करारी हार के बाद भाजपा प्रदेश ही नहीं दिल्ली के नेताओं में भी हलचल मच गई है। सूत्रों के अनुसार, फडणवीस का उपमुख्यमंत्री पद से हटाने का फैसला लिया जा सकता है। केंद्र से कार्रवाई की भनक लगते ही देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही उपमुख्यमंत्री पद छोड़ने की पेशकश की है।
अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस को फोन किया
सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच फोन पर चर्चा हुई। जानकारी सामने आ रही है कि इस चर्चा में उपमुख्यमंत्री पद छोड़ने पर भी चर्चा हुई। अमित शाह ने कहा कि फडणवीस के दिल्ली आने पर फिजिकल मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे, जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस दिल्ली दौरे पर हैं। यह प्रवास इस बात पर केंद्रित होगा कि दिल्ली में कौन से नेता मिलते हैं और क्या निर्णय लिए जाते हैं। फडणवीस के करीबियों दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक कर रही है। देवेंद्र फडणवीस भी उस बैठक में शामिल होने दिल्ली जा रहे हैं। चर्चा है कि अपने दिल्ली दौरे के दौरान देवेंद्र फडणवीस नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं।
क्या कहा था देवेंद्र ने?
प्रदेश में बीजेपी को मिली बड़ी हार के बाद मुंबई कार्यालय में बीजेपी नेताओं की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस को संबोधित करते हुए कुछ आंकड़े पेश किए और पार्टी नेतृत्व से हार की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए उन्हें उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया। इसके बाद महायुति समेत बीजेपी के कई नेता देवेंद्र फडणवीस के बंगले ‘सागर’ पर इकट्ठा हुए और उनसे अपना फैसला वापस लेने का अनुरोध किया।