सामना संवाददाता / मुंबई
‘बालासाहेब की नकली शिवसेना की संतान’, ऐसा कहनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल जोरदार जवाब दिया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हां, यह मेरा नहीं, मेरे देवता समान मांसाहेब और शिवसेनाप्रमुख का अपमान है। कदाचित मोदी को मां-बाप का उचित संस्कार नहीं मिला है, लेकिन मैं सुसंस्कृत हूं। मैं अच्छे घर से हूं। मुझे इस बात का अभिमान है। नरेंद्र मोदी को गंभीर चेतावनी देते हुए शिवसेनापक्षप्रमुख ने कहा कि मोदी जी, तुम मेरे मां-बाप का अपमान करोगे, यह हम सहन नहीं करेंगे। यह महाराष्ट्र है, तुम्हें तुम्हारी औकात दिखाए बगैर नहीं रहेगा। मुझे इस बात का अभिमान है कि मेरे दादाजी, पिता जी ने महाराष्ट्र की सेवा की है। तुम्हें तुम्हारे मां-बाप का नाम लेने में शर्म आती होगी, तुमने अपने राजनीति और वोट के लिए नोटबंदी के समय अपने बूढ़ी मां को अपने स्वार्थ के लिए बैंक की कतार में खड़ा किया।
तुम्हें इसका पाप लगेगा। हमारा हिंदुत्व, पितृदेव भव, मातृदेव भव, गुरुदेव भव है। मुझे नकली कह रहे हो, अरे तुम ही नकली और बेअकली हो। इस दौरान ऐसा जोरदार हमला उद्धव ठाकरे ने किया।
शिर्डी लोकसभा क्षेत्र में मविआ प्रत्याशी भाऊ साहेब वाघचौरे के लिए प्रचारार्थ सभा में बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने मोदी को दो टूक सुनाते हुए कहा कि तुम ज्यादा मत बोलो और बोलने से पहले हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे बोलना सीखो। अगर तुम्हारी जीभ हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे बोलने से कतरा रही होगी तो महाराष्ट्र तुम्हें बोलना सिखाएगा। जिस बालासाहेब ने तुम्हें बचाया, आज उसकी संतान पर ऐसी टिप्पणी कर रहे हो। वर्ष २०१४, २०१९ में प्रधानमंत्री बनने के लिए तुमने हमसे हस्ताक्षर लिए थे। उस वक्त तुम्हें शर्म नहीं आई।
आगामी १७ तारीख को मोदी मुंबई आ रहे हैं, और संभवत: वे बालासाहेब के तीर्थस्थल पर जाकर नाक रगड़ेंगे और बालासाहेब का नाम निकालकर सबके सामने रोएंगे। मेरी एक बात सुन लो मोदी, जो बूंद से गई है, वह नौटंकी से नही आएगी। अब हमने तुम्हारा साथ छोड़ दिया है। तुमने हमें ढकेला है। तब हमने तुम्हारा साथ छोड़ा है।