मुख्यपृष्ठनए समाचारफर्जी डॉक्टरों पर लगेगी लगाम! ... एक स्कैन से मिलेगी डॉक्टरों की जन्म...

फर्जी डॉक्टरों पर लगेगी लगाम! … एक स्कैन से मिलेगी डॉक्टरों की जन्म कुंडली  

– एमएमसी की पहल पर हुआ १.३४ लाख डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में अब फर्जी डॉक्टरों पर लगाम लगेगी, क्योंकि पंजीकृत डॉक्टरों की जन्म कुंडली अब एक स्वैâन करने से ही मिल जाएगी। राज्य में फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल यानी एमएमसी ने सख्त नीति बनाने का पैâसला करते हुए पहल करना शुरू कर दिया है। इसके तहत आम नागरिकों को पंजीकृत डॉक्टरों के बारे में जानने के लिए स्वैâन के साथ ही एक विशेष ऐप भी बनाने का निर्णय लिया गया है। इससे फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई को लेकर काउंसिल की अनुशंसा पर केस दर्ज कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। फिलहाल, प्रदेश में १.३४ लाख डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। उल्लेखनीय है कि राज्य में कुल १.९४ लाख डॉक्टर हैं। इनमें से १.३४ लाख डॉक्टर एमएमसी में पंजीकृत हैं। महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के प्रशासक डॉ. विंकी रुघवानी ने कहा कि इन सभी पंजीकृत डॉक्टरों को एमएमसी द्वारा एक विशेष क्यूआर कोड दिया जाएगा। यह क्यूआर कोड डॉक्टरों द्वारा आधिकारिक तौर पर अपने क्लीनिक अथवा अस्पतालों के बाहर प्रदर्शित करना होगा। ऐसे में अगर मरीज को डॉक्टर पर संदेह होगा तो वे ऐप की मदद से क्यूआर कोड स्कैन कर उसकी पूरी जन्म कुंडली जान सकेंगे।
इसके मुताबिक, डॉक्टर की सारी जानकारी एक ऐप पर उपलब्ध होगी। डॉ. विंकी रुघवानी ने कहा कि फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समितियां गठित की गई हैं। यदि जिले में कोई फर्जी डॉक्टर पाया जाता है तो इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी जाती है। इसके बाद जिलाधिकारी के आदेशानुसार कार्रवाई की जाती है।

अन्य समाचार