मुख्यपृष्ठग्लैमरझूठी कहीं की!

झूठी कहीं की!

कभी-कभी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कुछ ऐसा कह देती हैं जो बातें कुछ समय के बाद उन्हीं पर झूठी साबित होती हैं। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ हुआ है। इन दिनों अपनी शादी की बात को लेकर चर्चा में रहनेवाली एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिससे वे खुद ही झूठी साबित हो रही हैं। इंस्टाग्राम पर परिणीति और सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दोनों ने रैपिड फायर सेक्शन में भाग लिया था। इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह किस कलाकार से शादी करना चाहती हैं। इस पर एक्ट्रेस ने हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट का नाम लिया था। जब उनसे नेता के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा, `मैं किसी भी पॉलिटिशि‍यन से शादी नहीं करना चाहती। बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं लेकिन मैं कभी किसी पॉलिटिशि‍यन से शादी नहीं करूंगी।’ अपने लाइफ पार्टनर के बारे में बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि उनका पार्टनर सेल्फ मेड व्यक्ति होना चाहिए। साथ ही यह भी बताया था कि उन्हें ऐसे व्यक्ति पसंद हैं, जिनकी खुद की अपनी पहचान हो। लेकिन परि अब क्या हुआ…? कहां गए तुम्हारे शब्द…? शादी तो अब आप एक पॉलिटिशियन से ही कर रही हो ना…?

अन्य समाचार