मुख्यपृष्ठखेलऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भगवान के फैन

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भगवान के फैन

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये खिलाड़ी क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर को लेकर बात कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाड़ी मास्टर-ब्लास्टर के फैन निकले। खिलाड़ियों ने बताया कि बड़े होने के दौरान कौन उनका फेवरेट भारतीय खिलाड़ी था। हेड के अलावा स्मिथ, पैट कमिंस और मैक्सवेल ने सचिन तेंदुलकर का नाम लिया था। इस दौरान मिशेल मार्श ने भी सचिन का नाम लिया और उस्मान ख्वाजा ने वीरेंद्र सहवाग कहा, वहीं एलेक्स कैरी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी का नाम वीडियो में लिया। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल ५ टेस्ट मैचों की सीरीज है, जिसे २ मैच हो चुके हैं और ३ टेस्ट मैच खेले जाने हैं। तीसरे टेस्ट मैच का आगाज १४ तारीख से होगा, वहीं चौथा टेस्ट मैच २६ तारीख से खेला जाएगा और आखिरी टेस्ट मैच ३ जनवरी से खेल जाएगा।

अन्य समाचार

जिम छोड़ दो