मुख्यपृष्ठनए समाचारकट्टरपंथियों का हुआ दिमाग खराब, जब राम कथा सुनने पहुंचीं शहाब, शहाबुद्दीन...

कट्टरपंथियों का हुआ दिमाग खराब, जब राम कथा सुनने पहुंचीं शहाब, शहाबुद्दीन की बेगम पर जारी हो सकते हैं फतवे

सामना संवाददाता / सिवान
पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब इन दिनों कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं। हिना ने हाल ही में सिवान के गांधी मैदान में चल रही श्रीराम कथा में पहुंचकर सभी को चौंका दिया था। हिना शहाब को वहां श्रीराम कथा सुनते देखकर लोग हैरान रह गए। लोगों द्वारा इसकी फोटो वायरल किए जाने के बाद कुछ लोग इसे गंगा-जमुनी तहजीब बताकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कट्टरपंथी शहाब से खफा हो गए हैं।
बता दें कि सिवान के गांधी मैदान में ५ मई से शुरू हुए श्री राम कथा प्रवचन में राम कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर कुमार व अन्य सदस्यों द्वारा हिना शहाब को आमंत्रित किया गया था, तब उन्होंने खुशी-खुशी रामकथा का आमंत्रण स्वीकार किया था और जाति-पाति ऊंच-नीच के भेदभाव से ऊपर उठकर पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी राम कथा का प्रवचन सुनने पहुंच गर्इं, जहां बाहर से आए पूज्य राजन जी महाराज द्वारा राम कथा का प्रवचन चल रहा है। हिना शहाब इस कार्यक्रम में काफी देर तक बैठी रहीं और पूरी श्रद्धा के साथ उन्होंने प्रवचन सुना। इससे क्षेत्र के कट्टरपंथी शहाब के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं। कंट्टरपंथी मौलाना उनके खिलाफ आनेवाले दिनों में फतवा जारी करें तो इस पर किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।
बाहुबली शौहर भी कराते थे रावण वध का कार्यक्रम
गौरतलब हो कि प्रवचन सुनने पहुंचीं हिना शहाब की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि, इस पर क्षेत्र के आम लोगों को कोई हैरानी नहीं हुई है क्योंकि बाहुबली की छवि रखनेवाले शहाब के मरहूम शौहर एवं पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन भी अपने समय में रावण वध का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर कराते थे, जिसमें लोग जाति-धर्म के भेद को भूलकर हिस्सा लेते थे।

अन्य समाचार

मैं बेटा