अक्सर कलाकार फैंस के आग्रह पर उनके साथ फोटो खिंचवाते हुए दिख जाते हैं। लेकिन अपने फैंस का दिल रखकर उनके साथ फोटो खिंचवाना कई बार कलाकारों को भारी पड़ जाता है। हुआ यूं कि ‘डेटिंग इन द डार्क’, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला १०’ में नजर आ चुके और शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ में अहम भूमिका निभा रहे आकाश चौधरी पर मुंबई में फैन बनकर आए कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। घटना का एक ऑनलाइन वीडियो सामने आया है, जिसमें लड़कों का एक ग्रुप आकाश चौधरी के साथ सेल्फी ले रहा है और आकाश के ‘हो गया कहते’ ही एक लड़का उन्हें पानी की बोतल से मारने लगा। लड़के की इस हरकत से आकाश उससे ‘क्या कर रहा है भाई?’ कहते हुए जैसे ही आगे बढ़ते हैं लड़का पीछे से पानी की बोतल उनकी पीठ पर फेंककर उन्हें मार देता है। इस वीडियो को देखकर जहां लोगों ने सेलिब्रिटी की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं वहीं एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘अगर उन्होंने हमला किया तो वे फैन नहीं थे।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।’ भारती सिंह ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए चौंकाने वाले इमोजी के साथ कमेंट किया।