सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस अधिवेशन में भ्रष्टाचारी ‘घाती’ सरकार को घेरने की पूरी तैयारी महाविकास आघाड़ी ने कर ली है। इसी पृष्ठभूमि पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी कल ‘घाती’ सरकार पर सनसनीखेज तंज कसते हुए कहा, ‘आज से शुरू होनेवाला मानसून सत्र महायुति ‘खोके’ सरकार की विदाई का अधिवेशन है।
मुंबई स्नातक के लिए हुए चुनाव में कल उद्धव ठाकरे ने सौ. रश्मि ठाकरे, शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से संवाद साधते हुए ‘घाती’ सरकार पर उक्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की परंपरा देखें तो मुंबई में स्नातक के साथ शिक्षक मतदाता शिवसेना के साथ खड़े रहेंगे, इसका हमें पूरा विश्वास है और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना के प्रत्याशी एड. अनिल परब की जीत निश्चित है।