मुख्यपृष्ठग्लैमर`फर्जी' गुड न्यूज

`फर्जी’ गुड न्यूज

शाहिद कपूर को लेकर एक खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, २०१९ में कबीर सिंह ने खुशियों के दरवाजे खोले थे। लेकिन उसके बाद उनकी जर्सी टिकट खिड़की पर फ्लॉप रही। कबीर सिंह की बड़ी सफलता का फायदा जर्सी को नहीं मिला। लेकिन २०२३ एक्टर के लिए फिर से अच्छी खबरें लाया है। ये खबरें सिनेमा हॉल से नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म से आई हैं। ओटीटी पर रिलीज हुई शादी की वेब सीरीज फर्जी और ब्लडी डैडी २०२३ में ओटीटी पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी सीरीज और फिल्म बन गई है। इस साल की शुरुआत में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, राशि खन्ना, के के मेनन अभिनीत फर्जी ने रिलीज के तुरंत बाद हलचल मचा दी। इससे बाद जियो सिनेमा पर ब्लडी डैडी रिलीज हुई थी। हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, फर्जी और ब्लडी डैडी दोनों २०२३ में ओटीटी पर हिंदी में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो और फिल्म रहे हैं। शाहिद की टीम ने यह न्यूज मीडिया में शेयर की है, जिसके अनुसार फर्जी ने ३७.१ मिलियन दर्शकों का आंकड़ा छू लिया है और ब्लडी डैडी को अभी तक १६.६ मिलियन दर्शकों ने देखा है। शाहिद के लिए यह बड़ी खुश खबरी है।

अन्य समाचार