मुख्यपृष्ठनए समाचारकिसान की बेटी ने मैराथन में मारी बाजी

किसान की बेटी ने मैराथन में मारी बाजी

सामना संवाददाता / विरार
१२वीं वसई-विरार मनपा मैराथन (वीवीएमसीएम) देश की सर्वश्रेष्ठ मैराथन प्रतियोगिताओं में से एक मानी जाती है। इस साल इस प्रतियोगिता में ५८ लाख रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। सातारा के कालिदास हिर्वे सिर्फ पांच सेकंड से कोर्स रिकॉर्ड से चूक गए, लेकिन उन्होंने ४२ किलोमीटर का फुल मैराथन जीत लिया। हिर्वे, करीबी दोस्त प्रदीप सिंह चौधरी पांच सेकंड पीछे रहे। वे दूसरे नंबर पर रहे। पुरुषों की २१ किलोमीटर के हाफ मैराथन में नेवी के रोहित वर्मा ने नितेश राठवाल को मात्र १ सेकंड से हराकर जीत हासिल की। वर्मा को हाफ मैराथन में २ लाख रुपए की पुरस्कार राशि मिली। महिला गु्रप में हरियाणा की एक किसान की बेटी और रेलवे कर्मचारी सोनिका ने महिलाओं की हाफ मैराथन जीती, वहीं हरियाणा की ही भारती दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि साक्षी तीसरे स्थान पर रहीं। सोनिका को पुरस्कार राशि के रूप में २ लाख रुपए मिले। वहीं ओलिंपिक और राष्ट्रमंडल पदक विजेता साक्षी मलिक ने इस आयोजन के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में १५,००० धावकों को हरी झंडी दिखाई थी।

अन्य समाचार