मुख्यपृष्ठनए समाचारकिसानों ने जताई नाराजगी ... मोदी-दिलजीत मुलाकात पर भड़के किसान, `दिल्ली जा...

किसानों ने जताई नाराजगी … मोदी-दिलजीत मुलाकात पर भड़के किसान, `दिल्ली जा सकते हैं लेकिन शंभू बॉर्डर नहीं’

सिंगर दिलजीत दोसांझ ने नववर्ष के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात से प्रदर्शनकारी किसान भड़क गए हैं। उनका कहना है कि दिलजीत पीएम मोदी से मिल सकते हैं तो फिर शंभू बॉर्डर क्यों नहीं आ सकते। दिलजीत दोसांझ ने किसान आंदोलन का समर्थन किया था। ऐसे में इस उद्देश्य के प्रति दिलजीत के संकल्प को लेकर किसानों ने सवाल उठाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब-हरियाणा सीमा पर डटे एक किसान ने कहा, `अगर दिलजीत को वास्तव में किसानों की चिंता है, तो उन्हें समर्थन जताते हुए शंभू बॉर्डर पर डल्लेवालजी के साथ आना चाहिए था। हमारी चिंताएं सुननी चाहिए थीं और अपने बयान पर कायम रहना चाहिए था। इसके उलट वह पीएम मोदी से मिल रहे हैं जो कि उनकी मंशा पर सवाल उठाता है।’
गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी से मुलाकात को नववर्ष की बेहतरीन शुरुआत करार दिया था। जबकि पीएम मोदी ने भी गांव से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम हासिल करने के लिए दिलजीत की तारीफ की थी। २०२० में दिलजीत ने किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन जताया था और केंद्र से उनकी मांग पूरी किए जाने की अपील की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, `हम किसान समुदाय के साथ खड़े रहेंगे। पंजाब में हर उम्र के लोग किसान के साथ खड़े हैं। जो भी विधेयक का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें कम से कम किसानों से बात करनी चाहिए।’

अन्य समाचार