मुख्यपृष्ठखेलसबसे तेज गेंदबाज

सबसे तेज गेंदबाज

आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग्स में शीर्ष पर काबिज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ९०४ रेटिंग अंक हो गए हैं और वह सर्वोच्च रेटिंग प्राप्त करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही बुमराह टेस्ट रैंकिंग्स में ९०४-रेटिंग अंक प्राप्त करनेवाले दूसरे भारतीय गेंदबाज भी बने हैं। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन ने ९०४ रेटिंग अंक हासिल की थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रोमांचक अंदाज में खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज इस वक्त १-१ की बराबरी पर हैं। फैंस मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने अब तक तीन मैचों में १०.९० के औसत, २.६० की इकॉनमी से २१ विकेट लिए हैं, जिसमें दो पांच-विकेट हॉल शामिल हैं। शानदार प्रदर्शन के चलते टेस्ट रैकिंग में बुमराह ने पहले स्थान पर पकड़ मजबूत कर ली है।

अन्य समाचार