मुख्यपृष्ठग्लैमरकरती हैं १६ घंटे उपवास

करती हैं १६ घंटे उपवास

‘बीड़ी जलइले जिगर से पिया…’, ‘धूम मचा ले…’, ‘बूमरो…’ जैसे एक से बढ़कर एक हिट गीतों को अपनी दमदार आवाज देनेवाली सुनिधि चौहान ने अपने एक नए डांस नंबर ‘आंख’ के लिए दस दिनों में अपना पांच किलो वजन कम कर लिया है। अपने नए गाने में सान्या मल्होत्रा के साथ बिकिनी लुक में परफॉर्म करनेवाली सुनिधि ने अपनी फिटनेस और डाइट से जुड़े कई सीक्रेट्स लोगों के साथ शेयर किए हैं। सुनिधि के फिटनेस ट्रेनर विराज सरमलकर ने सुनिधि के वेट लॉस और ट्रांसफॉर्मेशन पर बात करते हुए बताया कि सुनिधि अपनी वैâलोरी डाइट फॉलो करती हैं और एक दिन में १,२०० वैâलोरी से कम लेती हैं। खैर, शाम को ७.३० बजे के बाद कुछ न खानेवाली सुनिधि रोजाना १६ घंटे उपवास करती हैं और बाकी के ८ घंटे में ही सारा खाना खाती हैं।

अन्य समाचार