मुख्यपृष्ठनए समाचारबेटी की चुनावी कमान बाप ने संंभाली! ... खडसे ने जीत का जताया...

बेटी की चुनावी कमान बाप ने संंभाली! … खडसे ने जीत का जताया भरोसा

– आघाडी सरकार आने का किया दावा
सामना संवाददाता / मुंबई
मुक्ताईनगर विधानसभा क्षेत्र में राकांपा (शरदचंद्र पवार) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे अब चुनाव प्रचार के मैदान में उतर गए हैं। इस बीच खडसे ने विश्वास जताया कि उनकी बेटी रोहिणी खडसे इस सीट पर भारी मतों से जीत हासिल करेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार आएगी।
दरअसल, मुक्ताईनगर विधानसभा क्षेत्र एकनाथ खडसे का गढ़ माना जाता था। उस समय एकनाथ खडसे भारतीय जनता पार्टी में थे इसलिए खडसे के नाम इस सीट पर लगातार जीतने का रिकॉर्ड है। हालांकि, २०१९ में हुए विधानसभा चुनाव में रोहिणी खडसे को इसी सीट पर हार मिली थी। इस बार भी रोहिणी खडसे को चंद्रकांत पाटील से चुनौती मिलेगी। दिलचस्प बात यह है कि इस चुनाव में घाती गुट के पहले उम्मीदवार के रूप में चंद्रकांत पाटील के नाम की घोषणा की गई थी, इसलिए अब सबकी नजर इस सीट पर है।
राज्य में महंगाई और कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है। खडसे ने यह भी दावा किया है कि राज्य की जनता महाविकास आघाड़ी के पक्ष में वोट करेगी। खडसे ने यह भी दावा किया है कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी महाविकास आघाड़ी की विजय होगी।

अन्य समाचार